30 July 2020 05:54 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। चौथी रिपोर्ट आने के साथ ही गुरूवार का कुल पॉजिटिव आंकड़ा 71 पर पहुंच गया है। सबसे पहली रिपोर्ट में 2 पॉजिटिव आए। दूसरी रिपोर्ट में सात व तीसरी रिपोर्ट में 58 पॉजिटिव आए। वहीं चौथी रिपोर्ट में 5 पॉजिटिव आए। इस तरह कुल 72 पॉजिटिव हुए। लेकिन 58 वाले जत्थे में एक झुंझुनूं की रिपोर्ट होने से बीकानेर के 57मरीज ही रहे। डॉ बीएल मीणा ने गुरुवार को अब तक 71 पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की है।
RELATED ARTICLES
28 October 2025 05:27 PM
06 May 2020 12:42 PM
