02 April 2022 05:07 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। लूणकरणसर के काकड़वाला चक 7 सीएचडी में किसान की फसल जलने की घटना सामने आई है। किशनलाल गोदारा ने 6-7 बीघा में गेहूं लगा रखा था। बताया जा रहा है कि खेत के पास स्थित ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी आग का कारण बनी।
आग की लपटें देखकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पा लिया गया मगर तब तक फसल जल चुकी थी। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
सूचना पर काकड़वाला सरपंच भूरसिंह राठौड़, पंचायत समिति सदस्य महिपाल सिंह राठौड़, शीशपाल विश्नोई, पृथ्वीराज विश्नोई, सुनील देहड़ू, रामकुमार, राधेश्याम गोदारा, लूणकरणसर पुलिस के एएसआई पूर्णाराम, चालक रामपाल व महावीर सहित टाइगर फोर्स के सदस्य मौके पहुंचे।
बताया जा रहा है कि हादसे में किसान की करीब 60-65 क्विंटल फसल जल गई।


RELATED ARTICLES
28 October 2025 05:27 PM
