15 January 2023 02:58 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर जेल में पिछले तीन दिनों से अनशन पर बैठे सात प्रहरी बीमार हो गए। सभी को पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्रहरी श्रवण विश्नोई के अनुसार बीकानेर जेल के प्रहरियों व पुलिस के कांस्टेबलों के वेतनमान में बड़ा अंतर है। वर्दी का भी अंतर है। वे लंबे समय से बराबरी के वेतन व समान वर्दी की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं मगर सुनवाई नहीं हो रही। इसी वजह से 13 जनवरी नौ जेलर, 94 मुख्य प्रहरी व 21 महिला प्रहरी अनशन पर हैं। मैस का भी बहिष्कार कर रखा है। सभी भूखे रहकर भी अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। इसी वजह से आज सात प्रहरी बीमार हो गए। इनमें 6 महिला प्रहरी व 1 प्रहरी शामिल हैं। बीमार होने वालों में सुनील कुमार, प्रमोद कुमार, श्रवण राम, पूनम, बिदामी, प्रेम, संतोष व सीमा शामिल हैं। आशंका है कि अनशन खत्म नहीं किया गया तो और भी प्रहरी बीमार पड़ सकते हैं।
बता दें कि हाल फिलहाल कड़ाके की ठंड व शीत लहर का प्रकोप जारी है। ऐसे में भूखा रहना खतरनाक साबित हो सकता है। देखें वीडियो
RELATED ARTICLES
30 October 2025 02:33 PM
15 January 2024 12:15 AM
