27 September 2020 11:03 AM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। 25 वर्षीय युवक द्वारा फांसी लगाने का मामला सामने आया है। मामला कोटगेट थाना क्षेत्र के खादी मंदिर का है। खाली मंदिर में काम करने वाला महेश स्वामी क्वार्टर के कमरे में लगे पंखे के हुक से फांसी लटक गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मामले की जांच कर रहे एचसी लक्ष्मणराम के अनुसार मृतक अविवाहित था तथा खादी मंदिर में कारीगर था। वह परिवार सहित खादी मंदिर के क्वार्टर में ही रहता था। मृतक के पिता ने मामले में मर्ग दर्ज करवाई है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
RELATED ARTICLES
08 April 2022 03:18 PM
