17 March 2025 10:51 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। नयाशहर पुलिस ने खतरनाक मादक पदार्थ एमडी सहित एक युवक को पकड़ा है। थानाधिकारी विक्रम तिवारी ने बताया कि सब इंस्पेक्टर राकेश गोदारा मय टीम ने यह कार्रवाई की है। आरोपी की पहचान करमीसर निवासी सोहेल खान के रूप में हुई है। आरोपी को भैरूं कुटिया के पास से पकड़ा बताते हैं। उसके पास 4.5 ग्राम एमडी मिली, जो पुलिस ने जब्त कर ली। कार्रवाई में कांस्टेबल कपिल, सुरेश व नरेश शामिल थे।
बता दें कि इन दिनों ट्रेंड कर रहे नशों में एमडी सबसे ख़तरनाक नशा है। इसके बावजूद आमजन जागरुक नहीं हो रहा। नशे से समाज की बर्बादी हो रही है। इस नशे के प्रकोप से समाज को बचाने के लिए समाज को भी आगे आना होगा। महज पुलिस प्रशासन व पत्रकारों की जागरुकता से ही सबकुछ ठीक नहीं हो सकता।
RELATED ARTICLES
20 December 2020 12:03 AM
