16 November 2025 09:51 AM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर।भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय के अधीन संचालित सरदार पटेल मल्टी स्टेट फूड प्रोसेसिंग को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में प्रशासनिक बदलाव किया गया है। संगठन में लक्ष्मण लोहाना को मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) के पद पर नियुक्त किया गया है।
यह नियुक्ति लोहाना के पिछले 18 वर्षों के विस्तृत अनुभव, उनके प्रबंधन कौशल और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में किए गए योगदान को देखते हुए की गई है। उनकी नियुक्ति सहकारिता मंत्री की अनुशंसा, चेयरमैन राजेंद्र शाह तथा समिति की सर्वसम्मति से की गई है।
को-ऑपरेटिव का मुख्य उद्देश्य भारत में आधुनिक और टिकाऊ खाद्य प्रसंस्करण मॉडल तैयार करना, किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले उपकरण एवं प्रशिक्षण उपलब्ध कराना तथा खाद्य क्षेत्र में नए प्रोजेक्ट्स को बढ़ावा देना है। संगठन विशेष रूप से निम्न क्षेत्रों में कार्य करेगा-
-ज़हर-मुक्त कृषि (Chemical-free Farming) को बढ़ावा।
-किसानों और युवाओं के लिए आधुनिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों का संचालन।
-आदिवासी और आर्थिक रूप से कमजोर किसान परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में पहल।
-दुग्ध उत्पादन, खाद्य प्रसंस्करण और कृषि नवाचार को गति देना।
को-ऑपरेटिव का लक्ष्य भारत के चार प्रमुख राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में एग्रो फूड पार्क स्थापित करना है। इसके साथ ही संगठन फूड–एग्रो सेक्टर में मेक इन इंडिया से जुड़े व्यवसायों को भी विशेष सहायता प्रदान करेगा, ताकि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल सके और किसानों की आय में वृद्धि हो।
संगठन द्वारा संचालित कार्यक्रमों से न केवल किसानों की उत्पादन क्षमता बढ़ेगी, बल्कि उन्हें बेहतर बाज़ार, उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद और प्रशिक्षण सेवाओं तक सीधा लाभ मिलेगा।
समाजसेवी मनीष बाफना ने इस नियुक्ति पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि लक्ष्मण लोहाना की नियुक्ति केमिकल मुक्त खाद्य की दिशा में क्रांति लाएगी। लोहाना के नेतृत्व में सरदार पटेल मल्टी स्टेट फूड प्रोसेसिंग को-ऑपरेटिव सोसाइटी नवाचारों और प्रोजेक्ट्स के साथ किसानों को सशक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। संगठन आने वाले समय में एग्रो फूड सेक्टर में मजबूत उपस्थिति दर्ज कर सकता है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोज़गार और विकास की नई संभावनाएँ उत्पन्न होंगी।
इस नियुक्ति पर उद्योगजगत व समाजसेवा से जुड़े गणेश बोथरा, राजेश अग्रवाल, अशोक तिवाड़ी, मनोज पारख, शिखर चंद डागा, नीरज गहलोत, भंवर लाल सेठिया, मनोज सेठिया, पंकज बैद, राकेश बैद, रोशन बाफना आदि ने खुशी जाहिर की।
RELATED ARTICLES
10 September 2020 01:00 PM
