20 July 2020 04:55 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। इनरव्हील क्लब की नई कार्यकारिणी का शपश ग्रहण कार्यक्रम शनिवार को हुआ। सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष यह कार्यक्रम क्लब परिसर की जगह ऑनलाइन माध्यम से किया गया। इस दौरान सभी सदस्यों ने अपने अपने घरों में रहकर ही शपथ ली। इस अवसर पर नव निर्वाचित अध्यक्ष अर्चना गुप्ता को क्लब की वरिष्ठ सदस्य रीता गुप्ता ने कॉलर पहनाया एवं इनरव्हील पिन लगाई। वहीं बिंदु गुप्ता ने सचिव अर्चना गर्ग व पूरी टीम को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता नयनतारा छल्लाणी ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटेरियन राजेश चुरा थे। वहीं क्लब की पूर्व चेयरमैन जुबैन मालवी विशिष्ट अतिथि थीं। इस वर्चुअल सभा का संचालन एकता तापड़िया ने किया।
इस अवसर पर नई अध्यक्ष ने इस वर्ष की इनरव्हील थीम HOPE के अनुसार कार्य करने का संकल्प लिया एवं समाज सेवा में अग्रणी इनरव्हील क्लब के स्तर को बनाये रखने हेतु अपनी प्रतिबद्धता दर्शायी।
RELATED ARTICLES
28 October 2025 05:27 PM
24 October 2023 12:39 AM
