01 August 2020 08:58 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। राजस्थान में रात 11 बजे तक होटल, रेस्टोरेंट व बार का लुत्फ उठाया जा सकेगा। सरकार ने प्रदेश में ये समयावधि बढ़ाते हुए कोविड 19 की गाइडलाइंस की पालना भी सुनिश्चित करना अनिवार्य बताया है। बता दें कि यह तीनों सेवाएं कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों व कंटेनमेंट जोन में लागू नहीं रहेगी। अन्य क्षेत्रों में जहां यह सेवाएं सुचारू है वहां रात 11 बजे तक सेवाएं संचालित होंगी।
RELATED ARTICLES
 
           
 
          