12 December 2023 06:02 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। सीबीएसई ने 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से शुरू होगी। सीबीएसई से मिली जानकारी के अनुसार 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च तक चलेंगी। तारीख़ अनुसार 15फरवरी, 16फरवरी, 17फरवरी, 19फरवरी, 20फरवरी, 21फरवरी, 23फरवरी, 24फरवरी, 26फरवरी, 28फरवरी, 2मार्च, 4मार्च, 5मार्च, 7मार्च, 11मार्च व 13मार्च को विभिन्न विषयों की परीक्षाएं होंगी।
वहीं 12वीं की परीक्षाएं 15फरवरी, 16फरवरी, 17फरवरी, 19फरवरी, 20फरवरी, 21फरवरी, 22फरवरी, 23फरवरी, 24फरवरी, 26फरवरी, 27फरवरी, 28फरवरी, 29फरवरी, 1मार्च, 4मार्च, 5मार्च, 6मार्च, 7मार्च, 9मार्च, 11मार्च, 12मार्च, 13मार्च व 14मार्च को होगी। बता दें कि परीक्षाएं वेलेंटाइन डे के अगले दिन से ही शुरू हो रही है। देखें टाइम टेबल







RELATED ARTICLES
 
        				10 April 2024 08:35 PM
 
           
 
          