16 April 2020 11:29 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। मृतका व नर्सिंग होम की संक्रमित महिला से संपर्क में आये दो डॉक्टर व एक स्टाफ की रिपोर्ट भी नेगेटिव आ गई है। अभी आई 21 की 21 रिपोर्ट नेगेटिव है जिसमें अन्य भी शामिल है। ऐसे में बीती रात को सामने आये खतरे के बाद हुई टेंशन से राहत मिल गई है। वहीं पीबीएम में 16 मरीजों का इलाज चल रहा है। सबकी तबीयत में सुधार बताया जा रहा है।
RELATED ARTICLES
 
           
 
          