23 September 2021 11:07 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर अब पहले जैसा नहीं रहा, जब देर रात तक बेखौफ आवागमन किया जा सकता था। अब आए दिन मारपीट, लूटपाट, छीना-झपटी, हत्या जैसी वारदातें यहां आम बात हो चुकी है। नाल थाना क्षेत्र में भी आज ऐसी ही घटना हुई। कांवनी गांव से कलेक्शन कर लौट रहे भारत फाइनेंस कंपनी के एजेंट देवेंद्र सिंह के साथ बदमाशों ने लूट की वारदात की। नाल थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण के अनुसार देवेंद्र सिंह मोटरसाइकिल पर था। अचानक पीछे से मोटरसाइकिल पर आए तीन बदमाशों ने घेराबंदी कर उसे रोक लिया। उसके साथ मारपीट की। उसे धमकाकर करीब एक से सवा लाख रूपए, टेबलेट व मोबाइल लूट लिया। सूचना पर पुलिस ने आरोपियों का पीछा शुरू किया। लूट का टेबलेट बरामद हो चुका है। वहीं मोबाइल व पैसे लुटेरों के मिलने पर बरामद होंगे। लुटेरों ने देवेंद्र का मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया है। विक्रम सिंह मय पुलिस टीमें पीछे लगी हुई है।
RELATED ARTICLES
18 October 2020 11:38 PM
