30 August 2020 01:59 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में रविवार की पहली रिपोर्ट 69 पॉजिटिव आए हैं। ये पॉजिटिव एमपी नगर, पुरानी गिन्नाणी, तेलीवाड़ा चौक, उदयरामसर, केके कॉलोनी, जयनारायण व्यास कॉलोनी, पवनपुरी, शिवबाड़ी, गंगा की गली, धोबी तलाई, गुर्जरों का मोहल्ला, बिन्नाणी चौक, बड़ा बाजार, रानी बाज़ार, रत्ताणी व्यास चौक, उस्तां की बारी, नत्थूसर बास व गेट,जोशीवाड़ा,मोहता सराय, भीनासर जवाहर स्कूल के पास, गंगाशहर पुरानी लाईन, बोथरा चौक सैकंड साकेत निवास, व्यापार नगर नोखा रोड़, खेतेश्वर बस्ती, चोपड़ा बाड़ी गंगाशहर, पाबू चौक, सदर बाजार देशनोक, जैन कॉलेज के पीछे, आचार्य चौक, बागड़ी मोहल्ला, कमल भवन दांती बाजार, सादुल गंज बीकाजी हाउस, इस्लाम नगर एफसीआई गोदाम के पीछे, जस्सूसर गेट के बाहर, नयाशहर, चौखुंटी पुलिया के पास, समता नगर, रथखाना व भैरूंजी की गली से है।बता दें कि अकेले एमपी नगर में 16 पॉजिटिव पाए गए हैं।
RELATED ARTICLES
18 September 2020 12:01 AM
