10 April 2021 06:44 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में कोरोना ने 2021 के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। आज आई रिपोर्ट्स में 112 लोग पॉजिटिव निकले हैं। 112 पॉजिटिव में से 15 रानी बाज़ार, सुदर्शना नगर व पटेल नगर से, 14 सूरजपुरा, तिलक नगर व जेएनवीसी से, 12 घड़सीसर, गंगाशहर व भीनासर से, 7 लालगढ़, राजमाता का नोरा व करणी नगर से, 7 धोबी धोरा, हनुमान हत्था व रथखाना से, 6 शीतला गेट, बड़ा बाजार व डागा पिरोल से, 5 जवाहर नगर, मुरलीधर व नत्थूसर बास से, 4 गोगागेट, 4 ईदगाह बारी, ललाणी व्यास चौक, पुष्करणा स्कूल व रघुनाथसर कुंआ से, 4 एमपी कॉलोनी, 3 पुलिस लाइन, 3 बड़ाबाजार व जोशीवाड़ा, 3 लाली बाई पार्क, रत्ताणी व्यास चौक व एम एम स्कूल, 2 बंगला नगर व पुरानी सब्जी मंडी, एम एच, पूनरासर, 9 केवाईडी व सुरनाणा में 2-2, रायपुरा, बज्जू व नोखा में एक-एक पॉजिटिव आए हैं।
बता दें कि बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से आज प्रशासन ने और अधिक सख्ती की है। आज मंदिर प्रतिनिधियों से बैठक कर नवरात्रा के दौरान मंदिरों में श्रद्धालुओं का प्रवेश निषिद्ध कर दिया गया है। हालांकि मंदिर के बाहर बड़ी स्क्रीन अथवा लाइव टेलीकास्ट से आरती आदि के दर्शन होंगे।
ऐसे में विश्व प्रसिद्ध करणी माता मंदिर ने भी नवरात्रा के दौरान मंदिर में प्रवेश निषिद्ध कर दिया है।
बढ़ते कोरोना व प्रशासन की सख्ती के बावजूद लापरवाही में अधिकतर लोग कोई कसर नहीं छोड़ रहे।

RELATED ARTICLES
28 October 2025 05:27 PM
14 August 2020 12:02 PM
