04 June 2021 12:49 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। वीडियो कॉल पर नग्न होकर युवती को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। 18 वर्षीय युवती की मां ने कोटगेट थाने में रानी बाज़ार औद्योगिक क्षेत्र निवासी आसिफ पुत्र बाबू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। आरोप है कि आसिफ उसकी पुत्री को डरा धमकाकर भगा ले गया था। बाद में पुत्री घर आ गई। उस समय आसिफ और उसके परिवार ने परिवादिया की पुत्री के अश्लील फोटो व वीडियो ले लिए थे। अब आसिफ वीडियो कॉल करता है। वीडियो कॉल पर नग्न हो जाता है। अश्लील हरकतें करता है तथा अश्लील यौनिक फोटो व वीडियो भेजता है।
आरोप है कि आसिफ उसे उठा ले जाने की धमकी देता है। नंबर ब्लॉक करने पर नये नंबर से मैसेज व वीडियो कॉल करता है।
कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा ने बताया कि जनवरी में युवती की मां ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। उस समय युवती नाबालिग थी। आरोपी आसिफ को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया था। उसके खिलाफ चालान भी पेश किया जा चुका है। आरोपी जमानत पर बाहर आ गया।
युवती अब बालिग हो चुकी है। इसी युवती ने मां के खिलाफ भी मारपीट व घर से निकालने की शिकायत दी थी। बाद में राजीनामा हो गया। अब पुनः आरोपी के खिलाफ कोर्ट इस्तगासे से मुकदमा दर्ज हुआ है। वीडियो वायरल करने का आरोप भी लगाया गया है।
हालांकि वीडियो वायरल करने के सबूत अब तक पुलिस को नहीं मिले हैं।
पुलिस ने 363, 506 आईपीसी 66 सी व 66 डी आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच थानाधिकारी मनोज माचरा कर रहे हैं।
RELATED ARTICLES
29 October 2022 11:31 AM
