20 November 2025 10:05 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर/जयपुर। राजस्थानी सभ्यता, संस्कृति व अदब की पहचान घूमर नृत्य अब विश्व रिकॉर्ड में शामिल हो गया है। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बुधवार को राजस्थान के सातों संभागों में घूमर का दीया ऐसे प्रज्वलित किया कि घूमर की रोशनी पूरे विश्व तक पहुंची। इस घूमर महोत्सव का मुख्य कार्यक्रम जयपुर के विद्याधर नगर के फुटबॉल ग्राउंड में बुधवार शाम को आयोजित हुआ। महोत्सव का शुभारंभ उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने नगाड़ा बजाकर किया। जयपुर सहित राजस्थान के सात संभाग मुख्यालयों पर आयोजित इस महोत्सव में कुल 6100 बेटियों ने घूमर नृत्य किया। इसी के साथ दीया कुमारी के निर्देशन में हमारा घूमर नृत्य एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया। जयपुर में बड़ी संख्या में समूह घूमर करते नज़र आए। यहां बीकानेर कला महोत्सव का ग्रुप विजयी हुआ। पांच कैटेगरी में मुख्य कैटेगरी बेस्ट घूमर नृत्य कैटेगरी थी। केवल इसी कैटेगरी में 51000 हजार रूपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाना है। बीकानेर कला महोत्सव के ग्रुप का नंबर 24 था। जैसे ही मंच से 24 नंबर बीकानेर कला महोत्सव के ग्रुप की जीत की घोषणा हुई, ग्रुप झूम उठा। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बीकानेर कला महोत्सव के ग्रुप को ट्रॉफी व 51 हजार रूपए लिखा हुआ विशाल चेक प्रदान किया। इस दौरान विधायक गोपाल शर्मा भी शामिल रहे।
बता दें कि बीकानेर कला महोत्सव आगामी 6, 7 व 8 जनवरी को बीकानेर में होगा। यह कला, साहित्य व संस्कृति का महासंगम होगा। बीकानेर कला महोत्सव की परिकल्पना करने वाले महोत्सव संयोजक रोशन बाफना ने बताया कि महोत्सव की जयपुर प्रभारी मरुधर कंवर राठौड़ सहित जयपुर निवासी सदस्यों ने घूमर में शानदार प्रस्तुति दी।
बीकानेर कला महोत्सव के इस ग्रुप में मरुधर कंवर राठौड़, कमल नाथावत, प्रिया शेखावत, माधुरी दिवाला, योगिता राठौड़, भावना शेखावत, मीठू कंवर, पल्लवी शेखावत, पूजा शेखावत, सोनू कंवर, प्रियंका भाटी, मोनिका शेखावत, पूजा सोनी, रंजना राठौड़़, हेमलता शर्मा, शेखावत, पूजा कंवर, कनक राठौड़, प्रियंका भाटी, पूनम कंवर व विजेता तंवर आदि शामिल थे। इस भव्य समारोह का मंच संचालन द वाइज स्टोरी फेम युवरांगी कुमारी ने किया।



RELATED ARTICLES
29 April 2020 03:37 PM
