16 April 2020 10:56 AM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। राजस्थान में कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। आज सुबह साढ़े नौ बजे तक यह आंकड़ा 1101 पर पहुंच चुका। वहीं और सैंपल जांच में है। जयपुर सीएमएचओ प्रथम नरोत्तम शर्मा भी संदिग्ध माने जा रहे हैं। उनके मोबाइल मेडिकल यूनिट के चालक में कोरोना पाया गया है। सीएमएचओ शर्मा की ड्यूटी रामगंज में है। वहीं संक्रमित चालक सीएमएचओ सैकंड के क्षेत्र सांगानेर में रहता है। बता दें कि 25 नये पॉजिटिव में से 11टोंक, 10 जोधपुर, 1 बीकानेर, 2 झुंझुनूं व 1 अजमेर से हैं।
RELATED ARTICLES
03 October 2020 06:55 PM
