25 September 2020 12:54 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। पुलिस विभाग की लेडी सिंघम ने सात साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में तीन दिन के भीतर आरोपी के खिलाफ चालान पेश कर ऐतिहासिक कार्रवाई की है। अलवर पुलिस के क्षेत्राधिकार में आने वाली एक सात वर्षीय बच्ची के साथ 17 वर्षीय नाबालिग बालक ने दुष्कर्म किया था। घटना 20 सितंबर की है। बच्ची घर में अकेली थी, इसी दौरान बहन के घर आए हुए बच्ची के मामा अचानक घर में आ गये और आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया। सूचना पर अलवर की लेडी सिंघम एसपी तेजस्वी गौतम मय एएसपी शिवलाल बैरवा व प्रशिक्षु आईपीएस जेष्ठा मैत्री मौके पर पहुंचे। गौतम ने मासूम बच्ची के मामा से घटना के बारे में स्वयं बात की। मामले की गंभीरता को देखते हुए गौतम ने तुरंत नाबालिग आरोपी को निरुद्ध कर कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में अपराध करना स्वीकार कर लिया। उसे किशोर न्याय बोर्ड में पेश कर संप्रेक्षण गृह भिजवाया गया। वहीं 20 सितंबर की इस घटना पर तेजी से साक्ष्य जुटाना, मेडिकल सहित समस्त कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई। गौतम द्वारा गठित स्पेशल टीम में तीन दिन के भीतर ही चालान पेश कर दिया। अब मामले में किशोर न्याय बोर्ड में ट्रायल चलेगा। पुलिस का दावा है कि बाल अपचारी द्वारा अपराध का कबूलनामा व हर एंगल से परखे हुए साक्ष्य जल्द ही पीड़ित बच्ची को न्याय दिलाएगा।
उल्लेखनीय है कि धारा 376 एबी आईपीसी व 5/एम6 पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज इस मामले की जांच में महिला थाना थानाप्रभारी चौथमल, महिला कानि देशबंधु व रीडर महावीर यादव ने त्वरित जांच कर चालान तैयार किया।
RELATED ARTICLES
24 December 2022 08:11 PM