15 September 2020 05:20 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बंदूक दिखाकर लोगों को डराने का क्रेज युवाओं में बढ़ता ही जा रहा है। इसी चक्कर में 18 से 25-30 साल के युवक और कहीं कहीं नाबालिग बालक भी हथियार रख रहे हैं। एसपी प्रहलाद कृष्णियां की जिला स्पेशल टीम प्रभारी ईश्वर सिंह को सूचना मिली थी कि सेरूणा के सावंतसर का नवयुवक अवैध हथियार रख रहा है। इस पर डीएसटी टीम ने 20 वर्षीय महावीर धारणियां पुत्र मनीराम की रैकी शुरू की। दो दिन पूर्व आरोपी बीकानेर आया था, जो अलग अलग दोस्तों के पास रह रहा था। आज उसके पास हथियार की पुष्टि होने पर सदर पुलिस को सूचित किया। सदर पुलिस ने डीएसटी के सहयोग से करणी सिंह स्टेडियम के पास आरोपी को दबोच लिया। आरोपी के पास अवैध देशी कट्टा मिला है। आरोपी का इससे पहले कोई रिकॉर्ड नहीं है। प्रथम दृष्टया मामला भय दिखाने के लिए हथियार रखने से जुड़ा लग रहा है। आरोपी के पास केवल देशी कट्टा था, कारतूस नहीं मिले। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है। उल्लेखनीय है कि एसपी प्रहलाद कृष्णियां के डायरेक्टर सुपरविजन में काम कर रही डीएसटी लगातार अवैध गोरखधंधा करने वालों की कमर तोड़ रही है। जिसमें अवैध शराब, अवैध डोडा-पोस्त, अवैध हथियार व जुआ-सट्टा आदि के खिलाफ कार्रवाई जारी है।
RELATED ARTICLES
28 March 2022 10:57 AM
