11 April 2022 03:02 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने साइबर अपराधियों की कमर तोड़ने हेतु जन जागृति अभियान चलाया है अभियान अपनी शुरूआत के साथ ही सफलता के कीर्तिमान छू चुका है।
साइबर क्राइम रेस्पॉन्स सैल प्रभारी रमेश सर्वटा ने बताया कि एसपी योगेश यादव के निर्देश पर यह जन जागरुकता अभियान चलाया गया है। इसके तहत साइबर क्राइम रेस्पॉन्स सैल के मोबाइल नंबर व जानकारी संबंधी पोस्टर वाट्सअप स्टेटस पर लगवाया जा रहा है। अब तक जिले के करीब 2500 पुलिस कर्मी यह स्टेटस लगा चुके हैं। वहीं हजारों आमजन भी इस पोस्टर को स्टेटस पर लगा चुके हैं।
ये होगा स्टेटस का फायदा: साइबर क्राइम बढ़ने का बड़ा कारण जन जागरुकता का अभाव है। अधिकतर लोग साइबर फ्रॉड का शिकार होने के बाद पुलिस से संपर्क नहीं करते। यह पोस्टर जब स्टेटस पर लगेगा तो जिले के लाखों लोग इस पोस्टर को देखेंगे। इससे जन जागृति बढ़ेगी। लोग साइबर फ्रॉड रेस्पॉन्स सैल तक अपनी पीड़ा पहुंचाने लगेंगे। पीड़ा पहुंचेगी तो सैल कार्य भी करेगी। इस तरह साइबर अपराधियों की कमर तोड़ने में मदद मिलेगी।
आपसे भी अपील है कि साइबर फ्रॉड रेस्पॉन्स सैल का यह पोस्टर एक दिन के लिए अपने वाट्सअप स्टेटस पर लगाएं। आपका एक छोटा सा कदम जिले के लाखों आमजन को फायदा पहुंचा सकता है। डाउनलोड/सेव करें पोस्टर

RELATED ARTICLES
 
        				24 March 2020 02:27 PM
 
           
 
          