28 September 2021 12:53 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। मानसिक रोगी को डॉक्टर समझने पर पीबीएम में हंगामा हो गया। मामला सोमवार शाम का है। श्रीडूंगरगढ़ निवासी मानसिक रोगी के खाज की बीमारी हो गई थी। इसी का इलाज करवाने वह पीबीएम आया। वह गलती से बच्चा अस्पताल में घुस गया। पीबीएम चौकी के हैड कांस्टेबल साहबराम के अनुसार मानसिक रोगी ने एक महिला को उसके बच्चे का हाल चाल पूछा। उसका ध्यान रखने संबंधित सलाह दी। इस पर लोगों ने उसे डॉक्टर समझ लिया। वह दूसरों से भी हाल चाल पूछ रहा था। कपड़े मैले थे, इस पर कुछ लोगों ने बच्चा चोर समझ लिया। सूचना पर चौकी पुलिस उसे चौकी लेकर आई। पूछताछ में पता चला कि वह तो मानसिक रोगी है। श्रीडूंगरगढ़ निवासी यह मानसिक रोगी अपना नाम भी अलग अलग बता रहा था। आईडी भी नहीं थी। यहां तक कि पुलिस को भी अपना ख्याल रखने सलाह देने लगा। पुलिसकर्मियों से कहा अभी मच्छर अधिक है, चद्दर ओढ़ के सोया करो।
पुलिस ने उसके मानसिक रोगी होने की पुष्टि होने पर उसे छोड़ दिया।
RELATED ARTICLES
02 April 2025 09:57 AM
