25 February 2023 11:28 PM

	
				 
				      	 
			     
	
				 
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। 26 फरवरी को बीकानेर नगर में नेटबंदी रहेगी। यह नेटबंदी राजस्थान प्राथमिक (लेवल-1) एवं उच्च प्राथमिक (लेवल-2) विद्यालय सीधी भर्ती परीक्षा-2022 में कानून व्यवस्था के मद्देनजर की जा रही है। इसके तहत बीकानेर की नगरीय सीमा में 26 फरवरी को अस्थाई रूप से इंटरनेट सेवा निलंबित रहेगी।
संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन द्वारा जारी आदेश अनुसार बीकानेर के नगरीय क्षेत्र एवं परिधिय ग्रामों खारा, रायसर, उदयरामसर में 26 फरवरी को सुबह 6 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक अस्थाई रूप से इंटरनेट सेवा निलंबन करने के आदेश जारी किए गए हैं।
RELATED ARTICLES
        				03 November 2025 11:33 AM
          
 
          