25 April 2020 11:01 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में बछड़े का कटा सिर व अवशेष मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना भुट्टों के चौराहे स्थित होलिका दहन स्थल की बताई जा रही है। बजरंग दल विभाग संयोजक दुर्गासिंह शेखावत को शाम साढ़े पांच बजे घटना की सूचना मिली। सूचना पर दुर्गा सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुँचे, जहां गाय के बछड़े का सिर तथा पैर का अवशेष पड़ा हुआ था। उसी वक्त सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। वहीं सूचना पर अक्षय शर्मा बजरंग दल के मनमोहन सिंह, श्रवण सिंह खारा, महेश राजपुरोहित, महानगर संयोजक सूरज पुरोहित, विहिप के कन्हैयालाल आचार्य भी पहुँच गए। बजरंग दल के विभाग संयोजक दुर्गा सिंह शेखावत द्वारा बछड़े की हत्या की आशंका मान विरोध दर्ज करवाया। थानाधिकारी महावीर प्रसाद विश्नोई ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात के खिलाफ राजस्थान गौवंशीय वध प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर विधिवत तरीके से दफना दिया गया। वहीं मामले की जांच थानाधिकारी कर रहे हैं। दुर्गासिंह शेखावत ने कहा कि गौवंश की हत्या की आशंका है। बछड़े के शव को पहले वेटरनरी व बाद में गोगागेट स्थित पशु चिकित्सालय ले जाया गया। यहां पोस्टमार्टम न होने से गंगा सिंह यूनिवर्सिटी से आगे गोचर भूमि में ले जाकर वहीं पोस्टमार्टम करवाकर बछड़े को दफनाया गया ।
.jpeg)

RELATED ARTICLES
06 November 2025 09:19 PM
16 January 2022 07:24 PM
