19 May 2020 01:15 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। तीन पॉजिटिव आने के साथ ही एक और क्षेत्र कोरोना की चपेट में आ गया है। तीन में से दो पॉजिटिव सुथारों की बड़ी गुवाड़ के हैं। ये दोनों पति पत्नी 17 को मुंबई से बीकानेर पहुंचे थे। हालांकि इनको क्वॉरन्टाइन किया होने की जानकारी मिल रही है। वहीं दूसरा सुनारों की गुवाड़ का युवक है, जो मृतक के परिवार का से ही है। बता दें कि मुंबई, सूरत, अहमदाबाद, कलकत्ता आदि इस वक्त अतिसंवेदनशील जोन है, ऐसे में यहां से बीकानेर लौट रहे लोगों से संक्रमण का खतरा बना है।
RELATED ARTICLES
 
           
 
          