04 May 2020 03:00 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में राजस्थान महामारी अधिनियम-2020 की धज्जियां धड़ल्ले से उड़ रही है। आज सुबह गंगाशहर नोखा रोड़ स्थित मधुशाला नाम के शराब ठेके पर नियमों की धज्जियां उड़ी और अब अंबेडकर सर्किल स्थित एसबीआई बैंक के दरवाजे पर नियमों का मज़ाक उड़ाया जा रहा है। जबकि साफ निर्देश हैं कि सरकार व गैर सरकारी प्रतिष्ठानों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवानी होगी। वहीं शराब ठेके पर पांच से अधिक लोग नहीं होने चाहिए। बता दें कि बैंक व ठेकों पर अलग अलग क्षेत्रों से लोग आते हैं, ऐसे में इतनी बड़ी लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई न करना चौंकाने वाला है। बता दें कि यह एसबीआई बैंक पीबीएम के समीप भी है। अगर ऐसे ही नियमों की धज्जियां उड़ती रही तो कोरोना संक्रमण किसी को भी चपेट में ले सकता है। एसबीआई की इस ब्रांच का वीडियो भी हमारे पास उपलब्ध हैं।देखें वीडियो
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
RELATED ARTICLES
13 August 2025 11:20 PM
