01 October 2020 11:20 PM

	
				 
				      	 
			     
	
				 
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। वो एक कहावत है ना 'बगल में छोरा, गांव में ढ़िंढ़ोरा', नोखा थाना क्षेत्र में भी कुछ ऐसा ही हुआ। लखारा चौक निवासी माणकचन्द पुत्र हड़मानराम ब्राह्मण 30 सितंबर की रात परिवार सहित दावा गांव में जागरण सुनने गया था। इस दौरान उसका पुत्र सुनील घर पर था। परिवादी सुबह घर लौटा तो सामान बिखरा पड़ा था, अलमारी, कमरे आदि के ताले टूटे थे। परिवादी ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसका पुत्र सुनील दूसरे कमरे में सोया था व पीछे से चोरों ने धन रखे कमरे में सेंधमारी कर आठ लाख रुपए सहित सोने चांदी के आभूषण चुरा लिए। थानाधिकारी अरविंद सिंह शेखावत ने मौके पर तफ्तीश की। मौके पर काटा हुआ ताला मिला।
वहीं लाइन पुलिस से डॉग स्क्वायड व एफ एस एल टीम को बुलाया गया। मौके की जांच से पुलिस को शक हुआ कि चोरी की घटना घर के ही किसी सदस्य ने की है। इस पर माणकचन्द व उसके पुत्र सुनील व गजेन्द्र से अलग अलग पूछताछ की गई। पूछताछ में तीनों की बातों में विरोधाभास प्रतीत होने पर पुलिस ने कड़े लहजे से पूछताछ की, जिस पर सुनील ने वारदात करना स्वीकार कर लिया। सुनील ने बताया है कि उसके पिता माणकचन्द पर बड़ा कर्जा है। हाल ही में उन्होंने गांव की ज़मीन बेची थी, जिसके उन्हें बीस लाख रुपए प्राप्त हुए। लेकिन पैसा मांगने वाले रोज घर पर आ रहे थे। इसलिए पैसे को बचाने के लिए उसने चोरी की वारदात की। बताया जा रहा है कि घर का सारा हिसाब किताब आरोपी सुनील ही रखता था। उल्लेखनीय है कि पुलिस ने इस वारदात का खुलासा एक कुछ घंटों में ही कर दिया।
RELATED ARTICLES
        				03 November 2025 11:33 AM
        				11 January 2024 12:26 AM
          
 
          