06 August 2024 11:35 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में अवैध डायग्नोस्टिक लैबों की भरमार के बीच दो लैब सीज कर दिए गए हैं। राज्य सरकार के ऑपरेशन ब्लैक थंडर के तहत सीएमएचओ डॉ राजेश गुप्ता ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। गुप्ता आज अपनी टीम के साथ एक्स-रे गली के दो लैबों में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे। निरीक्षण के दौरान ए-वन लैब व बालाजी लैब के पास किसी प्रकार का अप्रूवल सर्टिफिकेट नहीं मिला। यहां तक कि चिकित्सक अथवा लैब टैक्नीशियन के जुड़े होने के प्रमाण पत्र भी नहीं मिले। डॉ गुप्ता ने तत्काल एक्शन लेते हुए दोनों लैब सीज कर दिए।
इसके अतिरिक्त थार लैब में भी काफी कमियां मिली। थार को कारण बताओ नोटिस देते हुए समस्त दस्तावेजों के साथ तलब किया गया है।
कार्यवाही करने वाली टीम में महेंद्र सिंह चारण शामिल रहे। टीम ने श्री राम वुमन हॉस्पिटल का भी निरीक्षण किया।
RELATED ARTICLES
 
           
 
          