29 June 2021 11:47 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। जिले में एक बार फिर वैक्सीनेशन के उत्साह के सामने वैक्सीन की किल्लत खड़ी हो गई है। पिछले दो दिनों के बंपर वैक्सीनेशन के बाद मंगलवार को जिलेभर के 26 केंद्रों पर 2295 डोज लगी। मंगलवार के वैक्सीनेशन के बाद जिले के अलग अलग केंद्रों पर मिलाकर 710 वैक्सीन डोज शेष रही। इनमें से 510 कोविशील्ड है, शेष 200 को-वैक्सीन है। ये वैक्सीन अलग अलग केंद्रों पर 10-20 की संख्या में है। केवल कोलायत सीएचसी व पीएचसी 820 आरडी छोटे कैंप जितनी वैक्सीन बची है। इसी वजह से बुधवार को जिले के इन दो केंद्रों पर वैक्सीनेशन होगा। कोलायत में 45+ व 820 में 18+ के लिए वैक्सीनेशन सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसके अतिरिक्त मिलिट्री अस्पताल बीकानेर में कार्यस्थल से संबंधित कैंप भी लगेगा। 
इस बीच कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी के जन्मदिवस ने विभाग को समस्या में डाल दिया है। 1 जुलाई को डूडी के जन्मदिवस के अवसर पर विभिन्न वैक्सीनेशन कैंप प्रस्तावित है। मगर वैक्सीन की आपूर्ति अगले तीन दिनों तक होती दिख नहीं रही। सूत्रों की मानें तो जुगाड़ के प्रयास भी किए जा रहे हैं। अगर वैक्सीन ना मिली तो डूडी के जन्मदिवस पर लगने वाला कैंप खटाई में पड़ सकता है। डूडी के जन्मदिवस से ठीक पहले आई वैक्सीन की किल्लत ने अधिकारियों में तनाव की स्थिति पैदा कर दी है। अब देखना यह है कि सरकार अपने वरिष्ठ नेता के जन्मदिवस पर प्रस्तावित कैंप को खटाई में पड़ने से कैसे बचाती है।
RELATED ARTICLES
 
           
 
          