03 February 2025 01:21 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। सड़कों पर तेज गति से दौड़ रहे वाहनों से हर दिन हो रही दुर्घटनाओं से निजात मिल नहीं रही कि अब गलियों और मोहल्लों में भी दुर्घटनाएं होने लगी है। बीती रात गंगाशहर की गोपेश्वर बस्ती में भी एक तेज गति वाहन ने लोगों को भयाक्रांत कर दिया। घटना बीती रात करीब सवा ग्यारह बजे की है। जब अचानक तेज धमाके की आवाज से पूरा मोहल्ला घरों से बाहर आ गया। देखा तो सब तहत नहस हो रखा था। बिजली के दो खंभों में से एक खंभा टूट चुका था। खंभे का आधा टुकड़ा हवा में लटका था तो आधा जमीन पर पड़ा था। तार टूट चुके थे, लाइट भी चली गई। घटनास्थल पर वाहन के टूटे फूटे कुछ हिस्से भी पड़े थे। मोहल्ले वासियों का अनुमान है कि किसी बोलेरो गाड़ी ने ये दुर्घटना कारित की।
मोहल्लेवासियों का कहना है कि जिस तरह धमाका सुनाई दिया, उससे पता चलता है कि वाहन बहुत ही ज्यादा तेज गति से आया था। गनीमत रही कि उस वक्त मौके पर कोई व्यक्ति नहीं था वरना जनहानि भी हो सकती थी। बिजली विभाग ने सुबह आठ बजे तक नया खंभा लगाकर लाइनें दुरुस्त कर दी।
उल्लेखनीय कि बीकानेर में तेज गति की वजह से हर दिन कई सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। मौतें भी होती रहती है। वाहनों की गति पर लगाम लगाना बेहद अनिवार्य हो गया है। पुलिस व प्रशासन को चाहिए कि वाहनों की गति को नियंत्रित करने के लिए विशेष कदम उठाएं। देखें वीडियो
RELATED ARTICLES
