03 December 2023 02:20 AM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र के एक नशा तस्कर को जेल का जैकपॉट लगा है। आईजी ओमप्रकाश पासवान द्वारा चलाए गए ऑपरेशन जैकपॉट के तहत जंभेश्वर नगर निवासी 21 वर्षीय किशन विश्नोई पुत्र बनवारी लाल को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डीएसटी को स्मैक सप्लाई की सूचना मिली थी। जिस पर डीएसटी ने पड़ताल करते हुए संदिग्ध चिन्हित किए। पुष्टि होने पर नयाशहर पुलिस टीम के साथ मिलकर आरोपी को धर दबोचा गया। आरोपी के पास 165 ग्राम स्मैक मिली बताते हैं। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच उनि मुक्ताप्रसाद थाना रेणुबाला को दी गई है। बता दें कि पहले जब मुक्ताप्रसाद थाना बनने से पहले नयाशहर थाना क्षेत्र मादक पदार्थों की तस्करी का गढ़ हुआ करता था। अब काफी खरपतवार मुक्ताप्रसाद थाने के हिस्से आ गई है। लेकिन नयाशहर थाना इलाके में अब भी भारी मात्रा में नशे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। यहां तक कि कहीं कहीं तो खुल्लमखुल्ला नशे का कारोबार हो रहा है। उल्लेखनीय है कि आईजी के ऑपरेशन जैकपॉट के तहत एसपी तेजस्वनी गौतम व एएसपी सिटी दीपक कुमार के निर्देशन, सीओ हिमांशु शर्मा के सुपरविजन व नयाशहर थानाधिकारी गोविंद लाल व्यास के नेतृत्व में कार्रवाई करने वाली डीएसटी मय टीम में एएसआई रामकरण सिंह, हैड कांस्टेबल कानदान, हैड कांस्टेबल अब्दुल सत्तार, हैड कांस्टेबल रामचंद्र 242, कांस्टेबल देवेंद्र, कांस्टेबल लखविंद्र, कांस्टेबल रमेश, कांस्टेबल राजेश मोटासरा व अशोक डीआर शामिल थे। डीएसटी कांस्टेबल लखविंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
RELATED ARTICLES
03 November 2025 11:33 AM
12 July 2021 09:46 PM
