08 August 2020 05:18 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बैंक ऑफ बड़ौदा की गलती से ग्राहकों के खातों से पैसे गायब होने का मामला सामने आया है। बैंक की नत्थूसर ब्रांच के कई ग्राहकों के खाते से पैसे गायब होने की बात सामने आ रही है। दम्माणी चौक निवासी चंद्रा उपाध्याय पत्नी पार्षद प्रदीप उपाध्याय का अकांउट इसी ब्रांच में है। 2 अगस्त को इन्हें पता चला कि इनके खाते से करीब दस हज़ार रूपए गायब है। इस पर बैंक जाकर संपर्क किया गया तो 5 अगस्त के बाद आने की बात कही गई, वहीं आज जब उपाध्याय बैंक गये तो बैंक द्वारा क्रॉस एंट्री कर देने की बात कही गई। बैंक द्वारा बताया गया कि गलती से क्रॉस एंट्री होने से कई ग्राहकों को परेशानी हुई है। इस दौरान स्टेटमेंट निकालकर उपाध्याय को दिखाया गया व एक फॉर्म भरवाया गया। बैंक ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही पैसे उनके खाते में क्रेडिट कर दिए जाएंगे। बता दें कि 3 अगस्त को रक्षाबंधन था, ऐसे में 2 अगस्त को आमजन ने अपने खाते में पड़े पैसे निकाले होंगे। लेकिन इस बैंक की इस बड़ी गलती की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं इतने बाद भी पैसे वापिस नहीं किए गए हैं। बता दें कि बैंक अपने पैसे पर ग्राहकों से एक दिवस का भी ब्याज लेता है, तो फिर ग्राहकों के पैसे को इस तरह से गायब करने वाला बैंक किस तरह ग्राहकों को हुई परेशानी की भरपाई करेगा??
RELATED ARTICLES
15 February 2025 10:11 AM
