05 October 2022 09:46 AM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। हाल ही में बनी सीवर लाइनें लगातार खतरे की घंटी बजा रही है। इसी सीवर लाइन के घटिया काम की वजह बीती रात दो युवकों का एक्सीडेंट हो गया। घटना सुजानदेसर की है। जहां मीरा बाई धोरे से सुजानदेसर लौट रहे रोहित कच्छावा व हेमंत गहलोत की मोटरसाइकिल चैंबर से टकराकर उछल गई। दोनों युवक गंभीर घायल हुए। उन्हें पीबीएम अस्पताल ले जाया गया।
सुजानदेसर निवासी 20 वर्षीय हेमंत गहलोत पुत्र पप्पू राम गहलोत गंभीर घायल हुआ। वहीं सुजानदेसर निवासी 22 वर्षीय रोहित कच्छावा पुत्र विष्णु कच्छावा भी काफी घायल हुआ। घटना से आक्रोशित लोग पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में इकट्ठा हो गए।
बता दें कि शिवबाड़ी, गंगाशहर, सुजानदेसर आदि क्षेत्रों में एक ठेकेदार कंपनी ने करीब साढ़े चार सौ करोड़ का काम किया था। यह काम बेहद घटिया स्तर का हुआ। कई बार हादसे भी हुए। गंगाशहर क्षेत्र में कई बार चैंबरों व उनके आस पास बड़े गढ्ढ़े हो चुके हैं। कंपनी इन गड्ढों पर मिट्टी डालकर सच को छिपा देती है। चौंकाने वाली बात यह है कि जिम्मेदार इस घपले के बारे में कुछ नहीं बोल रहे हैं।
RELATED ARTICLES
 
           
 
          