23 July 2020 12:18 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कोरोना काल में आर्थिक तंगी का सामना कर रहे आमजन को अब चोरों का भय सताने लगा है। ख़ासकर मोटरसाइकिल चोर बिना किसी भय वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ज्ञात रिकॉर्ड के अनुसार पिछले पांच दिनों में पांच मोटरसाइकिल व एक बोलेरो चोरी का मामला दर्ज हुआ। इसके अलावा ऐसे मामले भी हो सकते हैं जो अभी दर्ज ना हुए हों। इनमें सबसे अधिक मामले सदर थाना क्षेत्र से आए हैं। यहां पिछले पांच दिनों में चार वाहन चोरी हुए। जिनमें कैंसर अस्पताल के कर्मचारी हेमचंद्र शर्मा की मोटरसाइकिल, ख्यालीराम कुम्हार व ख्यालीराम जाट की मोटरसाइकिल व महावीर सिंह राजपूत की बोलेरो शामिल है। वहीं नयाशहर थाना क्षेत्र से बबलू कुम्हार व गंगाशहर के घड़सीसर रोड़ से मांगीलाल मारू की मोटरसाइकिल चोरी हुई। यह सिर्फ बीकानेर उपखंड में हुई वाहन चोरी की वारदातें है। उपखंड में इतनी वारदातें तब हुई है जब कोतवाली, नयाशहर व कोटगेट थाना क्षेत्र में सख्त कर्फ्यू है। वहीं इसके अलावा भी अधिकतर इलाकों में कर्फ्यू है। अनुमान है कि कोरोना काल से बेरोजगारी बढ़ना भी चोरी, लूट जैसी वारदातों को बढ़ावा दे रहा है। ऐसे में पुलिस के साथ आमजन को भी अलर्ट रहने की जरूरत हो गई है।
RELATED ARTICLES
04 November 2025 03:42 PM
14 November 2021 06:48 PM
