12 November 2025 11:14 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। नशे के खिलाफ बीकानेर पुलिस फिर से एक्टिव नज़र आ रही है। हालांकि नशा तस्करों का बड़ा अड्डा माने जाने वाले भुट्टों के बास में पुलिस पिछले कुछ समय में कई बार दबिश दे चुकी, लेकिन इस बार उन ठिकानों पर भी धावा बोला गया, जिस पर पुलिस कार्रवाई लगभग ना के बराबर थी।
पुलिस ने बुधवार सुबह नयाशहर थाना क्षेत्र अंतर्गत जंभेश्वर नगर व भाटों का बास सहित प्रताप बस्ती में दबिश दी। यहां कई घरों में पुलिस ने सर्च अभियान चलाया।
पुलिस को सफलता भी मिली। पुलिस ने यहां से 13.92 ग्राम एमडी मिली। इसके अतिरिक्त 530 ग्राम डोडा-पोस्त व 47 हजार रूपए व एक स्कॉर्पियो जब्त की गई। तीन बिना नंबरी मोटरसाइकिल भी जब्त की गई।
पुलिस ने एक महिला व एक पुरुष को गिरफ्तार किया। वहीं चार संदिग्ध व्यक्तियों को राउंड अप किया गया। गिरफ्तार महिला की पहचान भूतनाथ मंदिर के पीछे, पुरानी चुंगी चौकी, गजनेर रोड़ निवासी 48 वर्षीय सरोज विश्नोई पत्नी जगदीश विश्नोई व पुरुष की पहचान जीवणनाथ जी की बगेची के पीछे, जंभेश्वर नगर निवासी 49 वर्षीय राजाराम पुत्र हजारीराम विश्नोई के रूप में हुई।
बता दें कि आज का एक्शन आईजी हेमंत शर्मा व एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में एडिशनल एसपी सौरभ तिवाड़ी, सीओ श्रवण दास संत सहित नयाशहर, सदर, जेएनवीसी, कोतवाली व गंगाशहर, एमपी नगर, कोटगेट व बीछवाल पुलिस के 120 पुलिस जवानों ने यह सर्च ऑपरेशन चलाया।
उल्लेखनीय है कि अकेले जंभेश्वर नगर में ही इतने नशा तस्कर है कि वह पूरे बीकानेर को नशे की आपूर्ति कर सकते हैं। यहां से लंबे समय से पूरे शहर को एमडी, स्मैक, गांजा, अफीम व नशे की गोलियां आदि सप्लाई होती आई है। डोडा पोस्त की गाड़ियां तो धड़ल्ले से आती जाती है। एक सर्वे के अनुसार यहां करीब 16 से 18 घर ऐसे हैं, जहां नशा हर वक्त उपलब्ध रहता है। इसी तरह भाटों के बास में नशा तस्करों की एक बड़ी चेन है। अब देखना यह है कि पुलिस बड़े नशा तस्करों की कमर किस हद तक तोड़ पाती है।
RELATED ARTICLES
09 June 2021 12:52 PM
