28 August 2022 03:45 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। मौसमी बीमारियों के मरीज बढ़ने से अब नर्सिंग ऑफिसरों व रेडियोग्राफरों की कमी खलने लगी है। इनकी कमी से अस्पतालों में दबाव महसूस किया जा रहा है। पूर्व में करीब 435 नर्सिंग ऑफिसरों की भर्ती की गई थी, मगर ट्रांसफर के बाद फिर से करीब दो सौ पद खाली हो गए। दूसरी तरफ 3 जून को जारी विज्ञप्ति के तहत भर्ती प्रक्रिया भी अभी तक अधूरी पड़ी है। 3 जून को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय ने चिकित्सक, नर्स ग्रेड 2(नर्सिंग ऑफिसर) व सहायक रेडियोग्राफर हेतु आवेदन मांगे थे। मगर नर्स ग्रेड 2 व सहायक रेडियोग्राफर के पद पर अब तक भर्ती नहीं ली गई है। हालांकि नये सीएमएचओ डॉ अबरार पंवार ने इसी भर्ती में पद बढ़ाते हुए 130-140 नर्सिंग ऑफिसरों की भर्ती लेने का आश्वासन दिया है।
अब देखना यह है कि लंबित चल रही इस भर्ती की प्रक्रिया को कब तक पूर्ण किया जाता है।
RELATED ARTICLES
13 September 2020 11:04 PM
