22 November 2024 02:48 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। सावधान! अगर आपके यहां विवाह है तो संभल कर रहिएगा। बीकानेर में अलग अलग चोर गिरोह सक्रिय होने की ख़बर है। गंगाशहर थाना क्षेत्र के नोखा रोड़ स्थित संपत पैलेस में चल रहे विवाह समारोह लगातार दो दिनों तक चोरी की वारदात हुई है। यहां चिरंजीव सेठिया पुत्र शांति लाल सेठिया का विवाह समारोह चल रहा है। पहली चोरी बुधवार को हुई। बुधवार को एक युवक ने भवन में दस्तक दी। अलग अलग कमरों की रैकी की। बाद में ऊपरी तल पर स्थित एक कमरे में बच्ची को अकेला देख घुस गया और उसके पास पड़ा आईफोन लेकर भागने लगा। गनीमत रही कि किसी ने मोबाइल उठाते देख लिया और आरोपी को पकड़कर गंगाशहर पुलिस के हवाले कर दिया।
बात यहीं नहीं रुकी, दूसरे दिन यानी गुरूवार को भी फिर चोरी की वारदात हुई। इसी परिवार के मायरे के फंक्शन के बीच में से गहनों व नकदी से भरा बैग गायब हो गया। बाद में सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो एक महिला बैग उठाकर रफूचक्कर होती दिखी। हरे रंग की साड़ी पहनी यह महिला पहले तो मायरे में शामिल हुईं। अचानक मौका देखकर बैग लेकर पीछे के दरवाजे से फरार हो गई। सेठिया परिवार से मिली जानकारी के अनुसार इस बैग में गहने और नकदी मिलाकर करीब 2-3 लाख रुपए का माल था। आप भी यह वीडियो देखकर आरोपी महिला को पहचानने की कोशिश करें। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से बीकानेर में चोरों ने कोहराम मचा रखा है। घरों, प्रतिष्ठानों, शादी विवाह के भवनों से लेकर मंदिर तक सब चोरों के निशाने पर हैं। देखें वीडियो
RELATED ARTICLES
05 November 2025 04:13 PM
27 November 2024 12:43 PM
