04 June 2020 11:03 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। खारा टोल प्लाजा का गड़बड़झाला सामने आया है। हालांकि यह एक छोटे से गड़बड़झाले का सबूत है, लेकिन ऐसे छोटे छोटे गड़बड़झाले करके न जाने कितना बड़ा घोटाला किया जा रहा होगा, यह जांच का विषय है। बता दें कि आज हरि भादू अपनी गाड़ी लेकर यहां से गया तो प्लाजा ने 45 रूपए का टैक्स वसूला, जिसकी रसीद भी दी। लेकिन वह घर पहुंचा तब तक फास्टैग का मैसेज भी तैयार था। यानी हरि भादू से फास्टैग ने भी 45 रूपए वसूल लिए। न जाने ऐसे कितने लोग रोज ठगे जा रहे होंगे।

.jpeg)
RELATED ARTICLES
16 July 2020 01:05 PM
