12 April 2020 06:34 PM

-रोशन बाफना
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कोरोना के खतरे को नज़रअंदाज़ कर प्रतिदिन राशन, सब्जी व घूमने के लिए घर से बाहर निकलने वालों को ये फोटो जरूर देखना चाहिए। ये फोटो है कोतवाली थाने के एएसआई भानीराम का, जो कर्फ्यू व संक्रमण ग्रस्त इलाके में कोतवाली थानाधिकारी नवनीत सिंह के निर्देशन में ड्यूटी कर रहे हैं। एएसआई भानीराम के हाथ की रोटी देखकर आप समझ गए होंगे कि कैसे ये हम सबकी सलामती के लिए ड्यूटी कर रहे हैं। हममें और इनमें केवल दो ही फर्क है, एक वर्दी का और दूसरा जज़्बे का। यह जज़्बा है दूसरों की रक्षा का, इसी जज़्बे को लेकर भानीराम सहित कोतवाली, सदर, कोटगेट, गंगाशहर, जेएनवीसी, नयाशहर सहित पूरे बीकानेर की पुलिस खुद को और खुद के परिवार को भूलकर हर मोर्चे पर तैनात है। हर वक्त कोरोना का ख़तरा मोल लेकर भी ड्यूटी करना, चैन की नींद तो दूर पूरी नींद भी न लेना और रोटी तो भूख लगने पर नहीं बल्कि समय मिलने पर खाना, वह भी रूखी-सूखी-ठंडी जैसी भी मिल जाए। दोस्तों, ये सब हमारे लिए ड्यूटी कर रहे हैं और हम अपने और अपने परिवार की रक्षा के लिए कुछ दिनों तक घर पर भी नहीं रह पा रहे हैं। यकीन मानिए अगर कुछ दिनों तक हम पूरी तरह से घर पर रह गये तो हम कोरोना को हरा देंगे। संभव है, हमें थोड़े त्याग करने पड़े, स्वाद भूलने पड़े, लेकिन यह सब हर वो व्यक्ति कर सकता है, जिसे अपने परिवार से प्रेम है, जिसके अंदर रक्षक बनकर कोरोना की इस जंग में डटी हुई पुलिस के प्रति सम्मान है। तो आइये हम अपनी पुलिस को सैल्यूट करें और घर पर रहकर पुलिस के बलिदान को ज़ाया होने से बचाएं। जय हिन्द।
RELATED ARTICLES
03 November 2025 11:33 AM
14 October 2020 11:22 AM
