11 June 2020 11:54 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। दिनभर के तनाव के बाद रात को राहत की ख़बर आई है। अभी 1376 रिपोर्ट्स नेगेटिव आई है। बता दें कि विभाग को आशंका थी कि इन रिपोर्ट्स में बड़ी संख्या में पॉजिटिव आएंगे, लेकिन सभी रिपोर्ट्स नेगेटिव आने से शुकून मिला है। इन रिपोर्ट्स में बीकानेर सहित गढ़ियाला, मोमासर, बिग्गा आदि क्षेत्रों के संदिग्ध शामिल थे।
RELATED ARTICLES
 
           
 
          