16 March 2021 08:22 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। ख़बरमंडी के पाठक को सड़क पर लावारिस एटीएम कार्ड मिला है। एसबीआई बैंक का यह एटीएम कार्ड किसी पंकज नाम के शख्स का है। हमारे पाठक रक्षक उर्फ मोंटू पड़िहार को सोमवार शाम को यह कार्ड मिला। जब वह वल्लभ गार्डन की ओर जा रहा था तब कार्ड सड़क पर लावारिस पड़ा था। अगर यह कार्ड आपका है तो आप ख़बरमंडी के इस नंबर (9549987499) पर संपर्क करें।कार्ड की गोपनीयता की सुरक्षा हेतु कार्ड का फोटो साझा नहीं किया जा रहा है।
RELATED ARTICLES
 
           
 
          