18 November 2020 07:03 PM

-रोशन बाफना
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कोटगेट थाने से इस वक्त की बड़ी ख़बर सामने आ रही है। कोटगेट पुलिस ने संगीन अपराधों में लिप्त चार बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोल दी है। कोटगेट थानाधिकारी डीवाईएसपी धरम पूनिया ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ शहर के कई थानों में अवैध हथियार, फिरौती, लूट-डकैती जैसे गंभीर अपराधों में मुकदमें दर्ज है। पूनिया के अनुसार मोचियों का मोहल्ला निवासी सतीश मोची पुत्र बन्नेसिंह मोची के खिलाफ कुल आठ मुकदमें दर्ज हैं। ये मुकदमें कोटगेट थाना, सदर थाना व जेएनवीसी थाना में दर्ज हैं। सतीश अभी जेल में हैं। वहीं छींपो का मोहल्ला निवासी रूपेंद्र सिंह उर्फ भैरूं सिंह के खिलाफ दस मुकदमें दर्ज है।
ये मुकदमें कोटगेट, जेएनवीसी, बीछवाल व नयाशहर थाने में दर्ज हैं। पूनिया के अनुसार रूपेंद्र सिंह अभी फरार चल रहा है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पूनिया ने तीसरी हिस्ट्रीशीट छींपों का मोहल्ला निवासी पवन सुथार पुत्र कैलाश छींपा की होली है। पवन पर आठ मुकदमें दर्ज हैं। ये मुकदमें कोटगेट, नयाशहर, जेएनवीसी व कोतवाली थाने में दर्ज हैं। वहीं चौथी हिस्ट्रीशीट चौतीणा कुंआ निवासी मनोज पंवार पुत्र गंगाबिशन की खोली है। मनोज के खिलाफ कोटगेट, जेएनवीसी व सदर थाने में मिलाकर कुल 9 मुकदमें दर्ज है। पूनिया ने बताया कि इन सभी के खिलाफ मामलों में पुलिस चालान कर चुकी है। वहीं कोर्ट में इनका ट्रायल चल रहा है।
पूनिया ने यह हिस्ट्रीशीटें एसपी से स्वीकृति प्राप्त कर खोली है।
RELATED ARTICLES
04 November 2025 03:42 PM
20 July 2020 02:41 PM
