29 February 2020 12:50 PM

	
				 
				      	 
			     
	
				 
				      	 
			     
इटली से आए किसान को एहतियातन रखा है आइसोलेशन में
-रोशन बाफना
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। इटली से बीकानेर आए किसान को कोरोना वायरस का संदिग्ध बताने वाली वायरल ख़बरों ने पूरे राजस्थान में हड़कंप मचा दिया। जिसके बाद किसान से लेकर चिकित्सा विभाग को जवाब देने भारी पड़ गए। लेकिन वास्तव में ये किसान संदिग्ध नहीं था बल्कि इसे भारत सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार होम आइसोलेशन में रखा गया है। कोरोना मामलों को देख रहे डॉक्टर नीलम प्रताप सिंह ने बताया कि राजेश कुमार शर्मा इटली में खेती करता है, शुक्रवार को वह बीकानेर आया। जिसकी सूचना पर उसकी जांच कर उसे होम-आइसोलेशन में रखा गया। हालांकि शर्मा को खांसी-जुकाम भी नहीं है। यह सिर्फ एक एहतियातन प्रक्रिया है। सरकार ने 10 फरवरी व उसके बाद दस देशों से भारत आने वाले लोगों को 14 से 28 दिन के आइसोलेशन में रखने के निर्देश दे रखें हैं। यह देश नॉर्थ कोरिया, चाइना, मलेशिया, इटली, हांगकांग, सिंगापुर, नेपाल, ईरान, जापान व वियतनाम हैं। वहीं सीएमएचओ डॉ मीणा ने पुष्टि करते हुए बताया कि बीकानेर में अब तक सात लोगों को आइसोलेशन में रखा गया, जिनमें 6 चाइना में एमबीबीएस कर रहे छात्र थे, जिनका आइसोलेशन पीरियड पूरा हो चुका है। वहीं शर्मा सातवां व्यक्ति है जिसे आइसोलेशन में रखा गया है। सातों व्यक्ति स्वस्थ हैं। 
क्या होता है आइसोलेशन- इसके तहत व्यक्ति को घर या एक जगह के अंदर रहना होता है। इस दौरान वह देखरेख करने वालों के अलावा किसी से मिल नहीं सकता। वहीं प्रतिदिन चिकित्सा टीम एक प्रतिनिधि को जांच के लिए भेजती है। वहीं दिन में बार-बार फोन करके खै़र-खबर ली जाती है।
उल्लेखनीय है कि पूरे राजस्थान में अब तक कोई भी कोरोना पीड़ित नहीं आया है। वहीं भारत में अबतक तीन मरीज कोरोना पीड़ित पाए गए थे, जो अब पूरी तरह स्वस्थ हैं। ये तीनों मरीज केरल के थे, जो चाइना से आए थे। सीएमएचओ डॉ मीणा ने अपील की है बीकानेर सहित पूरा राजस्थान कोरोना मुक्त हैं। इसे लेकर अफवाहें न फैलाएं मगर एहतियात बरतें।
RELATED ARTICLES
        				03 November 2025 11:33 AM
        				25 May 2020 03:02 PM
          
 
          