07 July 2022 05:10 PM

	
				 
				      	 
			     
	
				 
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। अब गंगाशहर नये बस स्टैंड परिसर में बन रहे शराब ठेके ने समाज के सामने बड़ी समस्या खड़ी कर दी है। यह ठेका वहीं खुलने वाला है जहां नगर निगम की तरफ से सार्वजनिक यूरिनल बनाया गया था। वहीं बस अड्डे का निर्माण नागरिक परिषद ने करवाया था। पिछले दिनों यूरिनल तोड़ा गया, अब इस सरकारी भूमि पर शराब ठेके का निर्माण हो रहा है। यह ठेका बच्चों व बहन बेटियों सहित संस्कृति तथा समाज की सुरक्षा को लेकर चुनौती बन खड़ा होगा। मामले को गंगाशहर नागरिक परिषद ने मंत्री भंवर सिंह भाटी, संभागीय आयुक्त नीरज के पवन व कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल को ज्ञापन दिया है।
नागरिक परिषद के जतनलाल दूगड़ ने बताया कि बस स्टैंड होने की वजह से यहां दिन रात महिलाएं व बच्चे भी आते हैं। शराब ठेके व इसके आसपास अब नशेड़ी मंडराएंगे तो बहन बेटियों की सुरक्षा कैसे होगी?
नागरिक परिषद के संपत लाल दूगड़ ने बताया कि ठेके से महज सौ मीटर की दूरी पर किड्स स्कूल है। ऐसे में स्कूल के बच्चें भी हमेशा खतरे में रहेंगे।
बता दें कि बस स्टैंड परिसर में बन रहे इस शराब ठेके से कुछ दूरी पर गौशाला, कई मंदिर, कई भवन है। ठेके के पीछे की ओर कुछ ही दूरी पर विरासत संवर्द्धन संस्थान नाम से सांस्कृतिक केंद्र भी है। अगर यह ठेका यहां खुला तो समस्याओं का अंबार लग जाएगा।
उल्लेखनीय है कि इस रोड़ पर पहले से कई शराब ठेके हैं। ऐसे में थोड़ी थोड़ी दूर में शराब ठेके खोलकर आमजन की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। अब देखना यह है कि आने वाली समस्याओं को रोकने के लिए यह ठेका निरस्त किया जाता है या नहीं।
RELATED ARTICLES
        				04 November 2025 03:42 PM
          
 
          