09 September 2020 11:18 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कहते हैं कम कमाने से कोई कंगाल नहीं होता, बल्कि अधिक कमाने की चाह में जुआ-सट्टा जैसी गलत लत लग जाए तो कंगाल होना तय है। नयाशहर थाना क्षेत्र के दादा पोता पार्क के पास भी आज कंगाल होने का खेल चल रहा था। एसपी प्रहलाद कृष्णियां के डायरेक्टर सुपरविजन में काम कर रही जिला स्पेशल टीम प्रभारी ईश्वर सिंह को टीम सदस्यों ने सूचना दी तो तुरंत नयाशहर पुलिस को दबिश देने को कहा गया। जिस पर पार्क में सरेआम जुआ खेल रहे एमपी कॉलोनी निवासी 21 वर्षीय यश बाशवानी पुत्र दिलीप, भीमनगर निवासी 47 वर्षीय नेमीचंद मेघवाल पुत्र हरजीराम व सर्वोदय बस्ती निवासी 30 वर्षीय अनवर पुत्र कोहली खां को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से जुआ सट्टा के 8 हजार नौ सौ रूपए भी जब्त किए गए।
RELATED ARTICLES
24 November 2025 05:57 PM
06 July 2020 11:49 PM
