24 March 2020 03:21 PM

कोरोना इफेक्ट: सीतारमण ने दी राहत
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कोरोना इफेक्ट से प्रभावित व्यापारियों को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राहत प्रदान की है। उन्होंने इनकम टैक्स रिटर्न की अंतिम तिथि को बढ़ाते हुए तीन माह का समय दिया है। असेसमेंट ईयर 2018-19 की ब्याज व पैनल्टी के बाद अंतिम तिथि 31 मार्च 2020 थी, इसके बाद खिड़की बंद हो जाती यानी किसी भी कीमत पर रिटर्न स्वीकार्य नहीं होता, लेकिन कोरोना की वजह से अब 30 जून 2020 तक यह रिटर्न सिर्फ 9प्रतिशत ब्याज के साथ भर सकेंगे।
वहीं मार्च, अप्रेल व मई का जीएसटी रिटर्न भरने के लिए भी तीन माह का अतिरिक्त समय देते हुए अंतिम तिथि 30 जून कर दी गई है। इनकम टैक्स विशेषज्ञ हितेश छाजेड़ ने बताया कि इसके अलावा पांच करोड़ तक सेल वाले व्यापारियों को ब्याज व पैनल्टी नहीं देनी पड़ेगी। पांच करोड़ से ऊपर की सेल वालों को भी आधा यानी नौ प्रतिशत की दर से ही ब्याज देना होगा।
RELATED ARTICLES
03 November 2025 11:33 AM
04 February 2025 11:45 PM
