21 November 2020 11:14 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। ख़बरमंडी की ख़बर ने एक बार फिर पीबीएम की समस्या के समाधान में भूमिका निभाई है। पिछले लंबे से जनाना अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर पानी व गंदगी की समस्या थी। यहां से गुजरने वाले मरीजों को इस समस्या से दिन रात जूझना पड़ रहा था। मरीजों के कपड़े कीचड़ से गंदे हो जाते थे। इस पर ख़बरमंडी ने 19 नवंबर की देर रात 'कलेक्टर के निरीक्षण में खुली सफाई की पोल तो आर्मोर को नोटिस, फिर भी बदहाली कायम' हैडिंग के साथ ख़बर प्रकाशित की। ख़बर में नोटिस के साथ जनाना अस्पताल के पीछे के रास्ते की इस दुर्दशा का वीडियो भी लगाया गया। ख़बर फ्लैश होने के साथ ही पीबीएम प्रशासन हरकत में आया और दूसरे ही दिन यानी 20 नवंबर की शाम को इस समस्या का समाधान कर दिया गया। इस सड़क व सीवर लाइन के गड्ढ़े को दुरुस्त कर दिया गया। बता दें कि इससे पहले इमरजेंसी के टूटे फूटे रैंप की भी ख़बरमंडी ने ख़बर लगाई थी, जिसके दूसरे दिन ही रैंप दुरुस्त कर दिया गया। देखें फोटो
.jpeg)
http://khabarmandi.com/bikaneronlinenews/notice-against-armor-but-still-no-result-watch-video_3256.html
RELATED ARTICLES
