20 May 2020 08:27 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कोरोना संदिग्धों को दिए जाने वाले भोजन में बड़ा गड़बड़झाला सामने आया है। आज दिनभर सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद कलेक्टर कुमार गौतम पीबीएम की रसोई में निरीक्षण को पहुंचे। यहां कलेक्टर ने आटा देखा तो घटिया भोजन देने के आरोप साबित हो गये। कलेक्टर गौतम ने स्वयं आटे को गुणवत्ताहीन बताया है। इतना नहीं शाम को परोसे जाने वाली दाल-रोटी और सब्जी आदि चखी तो कलेक्टर भी एकबारगी गुस्सा गये। उन्होंने इन सारी चीजों को मानकों के आधार पर ग़लत ठहराया है। कलेक्टर ने इतने बड़े गड़बड़झाले को लेकर पीबीएम अधीक्षक व मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को फटकार लगाई बताते हैं। वहीं राशन सप्लाई करने वाली एजेंसी को भी चेतावनी दी है। चौंकाने वाली बात है कि महामारी के समय भी गड़बड़झाले किये जा रहे हैं। कलेक्टर ने तुरंत प्रभाव से भोजन की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए हैं।
RELATED ARTICLES
10 June 2020 08:49 PM
