14 April 2020 05:37 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। सरदारशहर में कर्फ्यू के दौरान सड़क पर निकलकर नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले अधिवक्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का प्रार्थना पत्र दिया गया है। सरदारशहर के प्रकाश पारीक ने पत्र में लिखा है राजेंद्र राजपुरोहित ने कोरोना से बचाव के लिए लगाये कर्फ्यू में भी बाहर निकलकर जवानों के साथ गाली-गलौच की। उसके बाद फ़ेसबुक पर लोगों द्वारा साथ न देने पर अप्रत्यक्ष मरने की धमकी दी। वहीं इसके आह्वान पर सैकड़ों की भीड़ हुई जहां राजेंद्र बिना मास्क पहने आए। परिवादी ने कहा है सरदारशहर में पॉजिटिव केस आने की जानकारी के बावजूद बेवजह सड़क पर आना और सोशल मीडिया, ऑडियो मैसेज सहित सड़कों पर हंगामें कर आमजन को भयभीत किया है। इस तरह के कई आरोपों के साथ परिवादी ने एफआईआर दर्ज करने की अर्जी लगाई है। परिवादी ने सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले का हवाला देते हुए मुकदमा दर्ज करने की बाध्यता बताई है। बताया जा रहा है कि सरदारशहर थानाधिकारी द्वारा राजीनामे का हवाला देते हुए मुकदमा दर्ज नहीं किया, जिस पर यह अर्जी चुरू एसपी, बीकानेर संभाग आईजी सहित पुलिस महानिदेशक को ईमेल की गई है। उल्लेखनीय है कि परिवादी ने बताया है कि आरोपी अधिवक्ता राजेंद्र द्वारा पहले भी इस तरह सरकारी अधिकारियों के साथ गाली-गलौच करने व मरने की धमकियां देते हुए पुलिस को दबाव में लाने की वारदातें की हुई है।
RELATED ARTICLES
13 February 2021 11:33 PM
