15 April 2020 11:46 AM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। राजस्थान में कोरोना पॉजिटव का आंकड़ा 1034 पर पहुंच चुका है।आज कुल 29 नये पॉजिटिव आए, जिनमें 15 अकेले जयपुर व सात-सात कोटा व जोधपुर के हैं। जयपुर में अब कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 468 पर है। वहीं 102 के साथ जोधपुर दूसरे नंबर पर है। तीसरे नंबर पर 64 पॉजिटिव के साथ कोटा है। वहीं बांसवाड़ा 59 पॉजिटिव केस के साथ चौथे नंबर पर है। वहीं पांचवें नंबर पर बीकानेर है, जहां 34 पॉजिटिव केस आए, लेकिन वहां आंकड़ा स्थिर हो चुका है। इसके अलावा झुंझुनूं व जैसलमेर के आंकड़े भी 30 व 32 के साथ बीकानेर के बिल्कुल करीब है। कुल पच्चीस जिलों में कोरोना फैल चुका है। संक्रमित जिलों की बात की जाए तो धोलपुर व बाड़मेर में सबसे कम एक-एक पॉजिटिव केस आए हैं। वहीं श्रीगंगानगर, बारां, चितौड़गढ़, बूंदी, जालोर, सवाईमाधोपुर, राजसमंद व सिरोही राजस्थान के आठ सबसे लक्की जिलें हैं, यहां अब तक एक भी पॉजिटिव केस नहीं आया है। जिसमें श्रीगंगानगर के आसपास के पांच जिलों सहित पंजाब संक्रमित हैं। बता दें कि राजस्थान में अब तक कुल 34034 सैंपल जांचें गये हैं जिनमें से 1034 पॉजिटिव पाए गए। वहीं बीकानेर में 804 सैंपल जांचें गये जिनमें से 34 पॉजिटिव सामने आए। वहीं सैंपलिंग की संख्या के आधार पर बात करें तो पॉजिटिव का प्रतिशत 9.33 के साथ बांसवाड़ा में सबसे अधिक है।

RELATED ARTICLES
06 November 2025 09:19 PM
13 January 2022 12:42 PM
