12 April 2020 11:12 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। राजस्थान में कोरोना 804 मरीजों के आंकड़े के साथ 25 जिलों तक फ़ैल चुका है। रात नौ बजे तक आई 12अप्रेल की रिपोर्ट्स में जयपुर 40, टोंक 12, कोटा 7, नागौर 5, जोधपुर 8, बीकानेर 8, बांसवाड़ा 15, हनुमानगढ़ 2, सीकर 1, चुरू तीन, जैसलमेर 1 से प्लस हुआ। वहीं जयपुर व टोंक में एक-एक मौत हुई। ऐसे में पूरे प्रदेश के आमजन को विशेषतौर पर अलर्ट हो जाना चाहिए। यह समय खुद घर के अंदर रखने व सर्दी खांसी बुखार होने पर जांच करवाने का है। इसी जागरुकता से स्वयं व परिवार सहित देश को बचाया जा सकता है।
RELATED ARTICLES
03 November 2025 11:33 AM
