06 June 2020 02:40 PM

	
				 
				      	 
			     
	
				 
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कोरोना के बीच दाऊद इब्राहिम की मौत की ख़बर से हलचल है। ऐसी ख़बरें चल रही है कि दाऊद इब्राहिम की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं उसकी पत्नी की हालत भी गंभीर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दोनों का इलाज कराची के आर्मी अस्पताल में चल रहा था, जिसमें से अब केवल दाऊद की पत्नी का इलाज चल रहा है। हालांकि कहीं भी इसकी पुष्टि नहीं की जा रही। जबकि दाऊद के भाई अनीस द्वारा शुक्रवार को ही कोरोना पॉजिटिव होने की बात को नकार दिया गया। लेकिन शनिवार को उसकी मौत की चर्चा होने के पीछे कुछ तो है। क्या इंडिया का मोस्टवांटेड दाऊद सच में खत्म हो चुका है, इसे लेकर तहकीकात जारी है।
RELATED ARTICLES
        				24 July 2020 09:07 PM
          
 
          